निगम द्वारा बिना मास्क के राहगीरो, सीएनडी वेस्ट व गंदगी करने पर निरंतर चालानी कार्यवाही

 

निगम द्वारा बिना मास्क के राहगीरो, सीएनडी वेस्ट व गंदगी करने पर निरंतर चालानी कार्यवाही
देवास/ शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर निरंतर रूप से चालानी कार्यवाही निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर की जा रही है। इसी प्रकार सीएनडी वेस्ट, व गंदगी करने पर भी निगम द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसमे बिना मास्क के राहगीरो पर 3800, सीएनडी वेस्ट पर 2500, गंदगी करने पर 1000 की चालानी कार्यवाही कर कुल 7300 की राशि निगम द्वारा वसुली गई।