निगम द्वारा प्रतिष्ठनो के लायसेंस शुल्क वसुली व लायसेंस नवीनीकरण हेतु आयोजित केम्प

देवास/ नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च मे निगम संबंधी लायसेंस शुल्क की बकाया राशि करदाताओ से जमा कराने हेतु व नवीन लायसेंस बनाने के लिए तथा लायसेंस मे सुधार कार्य हेतु प्रतिष्ठान संचालको की सुविधा के लिए व्यवसायिक क्षेत्रो मे आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे वसुली केम्प लगाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत सुपर मार्केट मे वसुली केम्प 2 दिवस हेतु लगया गया जिसमे 23 प्रतिष्ठान संचालाको द्वारा बकाया लायसेंस शुल्क की राशि रूपये 15 हजार जमा कराई गई तथा लायसेंस का नवीनीकरण करवाया गया साथ ही नवीन लायसेंस के लिए प्राप्त आवेदन अनुसार राजस्व निरीक्षक हफीज मंसूरी ने दस्तावेज प्राप्त किये। निगम लायसेंस प्रभारी भास्करराव सरमंडल ने बताया कि दिनांक 23 एवं 24 मार्च को व्यवसायिक क्षेत्र नावेल्टी चौराहा पर प्रतिष्ठान संचालको की सुविधा के लिए केम्प लगाया जावेगा। कचरा संग्रहण शुल्क प्रभारी हरेन्द्रसिह ठाकुर ने बताया कि निगम द्वारा आयोजित केम्प मे कचरा संग्रहण शुल्क की राशि भी प्रतिष्ठान संचालको से जमा करवाई जा रही है।