निगम द्वारा नालियों की सफाई के साथ पार्क सड़क किनारे गाजर घास की सफाई

देवास नगर निगम देवास द्वारा डेंगू के संक्रमण से बचाव के लिए नालियों में एंटी लारवा के छिड़काव के साथ-साथ सड़कों एवं पार्क ने लगी गाजर घास की भी कटाई की जा रही है साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी आर एस केलकर को आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा सफाई व्यवस्था और सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश देते हुए वार्ड में भ्रमण के लिए कहा गया जहां-जहां प्लाटों पर कचरा पड़ा हुआ है वहां से कचरा उठाने तथा उन प्लाटों की जानकारी के साथ आसपास के रहवासियों से संपर्क कर कचरा ना डालने के सख्त हिदायत दी जावे आगामी दिनों में खुले प्लाटों पर या जिन घरों के आसपास कचरा पाया जाएगा वहा चलानी कार्यवाही की जावेगी