निगम द्वारा नाला निर्माण मे बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाया

देवास/ शहर के स्टेशन रोड पर नगर निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत सलुजा स्कुल से गजरा गियर्स चौराहे तक नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे सलुजा स्कुल से लेकर गजरा गियर्स चौराहे तक नाला निर्माण मे बाधक बन रहे अतिक्रमण मे जिन भवनो, दुकानो के स्वामियो द्वारा अपने भवन, दुकान के निर्माण के अलावा ओटले, रेलिंग एवं दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, उसे निगम की टीम द्वारा हटाया गया। जिसमे किये गये अतिक्रमण के भवन एवं दुकान के स्वामियो के द्वारा आपसी सहमति एवं सहयोग से बाधक अतिक्रमणो को हटाया जाने हेतु निगम को सहयोग किया गया। जिससे नाला निर्माण मे बाधक अतिक्रमण पूरी तरह से निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनो से हटाये जाने की कार्यवाही की गई।