निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु एकल खिड़की (ई मित्र )सुविधा प्रारंभ 7 दिवस में नए खाते एवं संशोधन तथा 11 दिवस में होगा नामांतरण

देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर नागरिकों की सुविधा हेतु एकल खिड़की (ई मित्र) व समाधान सेवा को प्रारंभ किया गया। उक्त प्रक्रिया में करदाता को निगम केे संपत्तिकर शाखा में जाकर अपने खाते में सुधार, नाम परिवर्तन, नामांतरण तथा नया खाता खुलवाने आदि की समस्त सुविधाएं एक स्थान से प्राप्त होगी। नगर सीमा क्षेत्र में स्थित भूमि, भवन स्वामियों के पैकी के नये खाते, नामांतरण, संशोधन आदि के आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। उक्त समस्त प्रक्रिया ऑनलाईन ई नगर पालिका के माध्यम से होगी। उक्त प्रक्रिया में करदाता को नए खाते एवं संशोधन 7 दिवस में तथा नामांतरण 11 दिनों की अवधि में हो सकेगा। जिससे करदाता को निगम की सुविधाओं का लाभ समय सीमा में मिल सकेगा। उक्त प्रक्रिया का लाभ www.mpenagarpalika.gov.in पर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।