निगम द्वारा कुर्की मे एक्टीवा गाडी जप्त की

देवास/ नगर निगम द्वारा निगम संबंधि बकाया करो को जमा कराये जाने हेतु सख्ती कार्यवाही की जा रही है तथा संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर चल,अचल संपत्तियो पर कुर्की की कार्यवाही भी सख्ती से की जा रही है। जिसके अन्तर्गत चन्द्र शेखर आजाद मार्ग निवासी मांगीलाल पिता नारायण पर संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर उनके द्वारा बकाया संपत्तिकर की राशि जमा नही कराने पर एक्टीवा वाहन निगम की टीम द्वारा कुर्की के दौरान जप्त की गई।