निगम द्वारा कालोनाईजरो के लायसेंस की प्रक्रिया ऑन लाईन की गई
निगम द्वारा कालोनाईजरो के लायसेंस की प्रक्रिया ऑन लाईन की गई
देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के कालोनाईजरो के लायसेंस की प्रक्रिया को ऑन लाईन किया गया है। इस संबंध मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि शहर के कालोनाईजरो के कालोनी संबंधी लायसेंस बनवाये जाने हेतु अब ऑन लाईन प्रक्रिया निगम मे करना होगी। जिससे उन्हे लायसेंस बनवाने हेतु निगम मे नही आते हुये ऑन लाईन प्रकिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। आयुक्त ने बताया कि इस प्रकिया से लायसेंस बनवाने मे किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न होगी तथा कालोनाईजर ऑन लाईन ही अपने लायसेंस की जानकारी इसमे आसानी से देश सकेगें। इस हेतु ऑन लाईन वेबसाईड mpenagarpalika.gov.in पर कालोनाईजर अपने ऑन लाईन लायसेंस की प्रक्रिया कर सकते है।