निगम द्वारा एमआर-1 पर अतिक्रमण तोडा गया

देवास/ नगर निगम द्वारा एमआर-1 पर मेंढकी रोड स्थित कर्मदीप स्कुल के सामने वृंदावन मांगलिक परिसर के पास बने स्थाई (बाउंड्रीवाल) अतिक्रमण को निगम की जेसीबी मशीन व निगम गेंग के द्वारा तोडा गया। अतिक्रमणकर्ता को निगम द्वारा पूर्व मे सूचना दी गई थी कि वे अपने स्थाई अतिक्रमण को अपने संसाधनो से तोड लेवें। पूर्व मे दी गई सूचना पर भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा अपना स्थाई अतिक्रमण नही तोडे जाने पर निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनो से उक्त स्थाई अतिक्रमण को तोडकर एमआर-1 का रास्ता क्लीयर किया गया। गया।