निगम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे स्वच्छ प्रतिष्ठानो एवं विद्यालयो का निरीक्षण समिती द्वारा

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत म.प्र. शासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा देवास शहर मे स्वच्छ प्रतिष्ठान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शहर के विभिन्न प्रतिष्ठान जैसे शासकीय,अशासकीय स्कुल तथा होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, हॉकर्स झोन के बीच स्वच्छ प्रतिष्ठान संस्थान प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसके अन्तर्गत जिन संस्थानेा एवं प्रतिष्ठानो के द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लिया जा रहा है उन संस्थानो एवं प्रतिष्ठानो का फील्ड निरीक्षण निगम के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो तथा समाज सेविकाओ, अशासकीय शिक्षण संस्थान सदस्य, स्वयं सहायता समूह सदस्यो के द्वारा फील्ड निरीक्षण उक्त संस्थानो का किया जा रहा है जो कि विभिन्न पेरामिटर पर जॉच की जा रही है। निरीक्षण 10 फरवरी तक होगा। इस अन्तर्गत स्वच्छ प्रतिष्ठानो व विद्यालयो का निरीक्षण समिती के द्वारा फील्ड निरीक्षण किया गया। आयोजित प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रतिष्ठानो व विद्यालयो को 14 फरवरी को स्वच्छता के प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।