निगम द्वारा आयोजित ईनामी योजना (लकी ड्रा) की अंतिम तिथी 25 मार्च
देवास/ नगर निगम से संबंधित कर जैसे संपत्तिकर, जलकर, लासेंस व अन्य निगम संबंधी राजस्व कर की अंतिम तिथी 31 मार्च 2021 होने से समस्त करदाताओ से अपील करते हुये आयुक्त विशालसिह चौहान ने कहा की अपने करो का भुगतान करें। बकाया कर व चालु वित्तीय वर्ष के करो का भुगतान समय पर करने से अधिभार का बोझ आने वाले वित्तीय वर्ष मे नही रहेगा। आयुक्त ने यह भीे कहा कि निगम द्वारा आयोजित ईनामी योजना के अन्तर्गत बकाया करो को एक मुश्त जमा कराने वाले करदाताओ के लिये अंतिम दिनांक 25 मार्च रखी गई है। अंतिम दिनांक 25 मार्च का लाभ लेते हुये अपने बकाया करो का भुगतान कर ईनामी योजना लकी ड्रा मे भाग लेकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठावें तथा बकाया करो पर लगने वाले 5 गुना अधिभार तथा कुर्की जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।