निगम द्वारा अवैध निर्माण तोडा अक्रिमण हटाये जाने के साथ चालानी कार्यवाही की गई

देवास/ नगर निगम द्वारा एमओएस को लेकर एवं अनुमति के विरूद्ध किये गये निर्माणो को तोडा गया। बगैर अनुमति एमओएस को लेकर भवन स्वामीयो व प्रापर्टी डीलरो के द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया तथा आवासीय भवन मे व्यवसायिक निर्माण किया गया तथा पार्किंग क्षेत्र मे किये गये निर्माण को निगम की टीम द्वारा तोडा गया। सिविल लाईन चौराहे पर बनी एक बिल्डींग मे पार्किंग क्षेत्र मे दुकानो का निर्माण किया जाकर संचालन भी किया जा रहा था। उसको निगम की टीम तोडने पहुॅची दुकान स्वामी द्वारा स्वंय ही पार्किंग क्षेत्र मे बने निर्माण को हटाया जाना प्रारंभ कर दिया गया निगम की टीम द्वारा शेष सामाग्री हटा दी गई तथा निगम अधिकारियो द्वारा पार्किंग खाली किये जाने हेतु कहा गया। इसी प्रकार कालानीबाग क्षेत्र मे बने आवासीय भवन मे व्यवसायिक दुकानो का निर्माण अवैध रूप से किया गया जिसे निगम की टीम द्वारा तोडा गया। अलकापुरी स्थित अनुमति के विरूद्ध भवन निर्माण को तोडा गया। निगम की टीम के साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग से उज्जैन रोड ईटावा मेन रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया तथा ब्रिज के नीचे एवं उज्जैन रोड रानीबाग बिमा चौराहा पर किया गया अतिक्रमण हटाया तथा बिमा चौराहे पर गैरेज एवं मीट की दुकानो पर बाहर अतिक्रमण किया जाने पर तथा बिना लायसेंस दुकान संचालन एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही भी की गई। इसी प्रकार उज्जैन रोड पर ईटावा मेन रोड सम्पूर्ण क्षेत्र तथा ब्रिज के नीचे का अतिक्रमण हटाये जाने के साथ ही 23 स्थानो पर राषि रूपये 35 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण करने तथा व्यवसायिक दुकानो पर बिल्डीगो मे पार्किंग क्षेत्र मे किये जा रहे अतिक्रमण पर सतत रूप से निगम की टीम के द्वारा कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम कार्यपालन यंत्री नागेष वर्मा ने अतिक्रमणकर्ताओ को सख्त हिदायत देते हुये मेन रोड पर व्यवसायिक दुकानदारो पर पुन: अतिक्रमण किये जाने पर 5 गुना पेनल्टी के साथ चालानी कार्यवाही की जावेगी।