निगम द्वारा अवैध अतिक्रमणो को तोडा गया

देवास/ पालनगर स्थित शासकीय नाले पर केदार पिता गौरीशंकर द्वारा शासकीय नले पर मकान बनाया हुआ है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा टीम सहित मौके पर पहुॅचे, मौका मुआयना कर भवन मालिक से भवन संबंधी दस्तावेज दिये जाने हेतु कहा किन्तु संबंधित भवन मालिक द्वारा दस्तावेज नही दिये जाने पर निगम द्वारा 7 दिवस मे अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष भवन संबंधि सम्पूर्ण दस्तावेज दिये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया। समयावधी मे दस्तावेज प्राप्त नही होने की दशा मे नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इसी के साथ बजरंग नगर स्थित नीलकन्ठेश्वर मंदिर के पास वाली गलियो मे शासकीय नालियो पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर निगम के संसाधनो से अतिक्रमणो को तोडा गया साथ ही सिद्धार्थ नगर मे भवन स्वामी श्री कार्तिक द्वारा एमओएस का पालन नही करने पर चल रहे भवन निर्माण कार्य मे एमओएस के विरूद्ध किये गये निर्माण को तोडा गया। कार्यवाही निगम उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया एवं उनकी टीम के द्वारा की गई।