निगम द्वारा अमानक पॉलिथीन, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही


देवास/ नगर निगम की टीम द्वारा शहर मे अमानक पॉलिथीन को जप्त करने की कार्यवाही की गई। जिसमे व्यवसाईको द्वारा अमानक पॉलिथीन का उपयोग करते हुये पाये जाने पर अमानक पॉलिथीन जप्त कर रू. 2500 चालानी कार्यवाही की गई साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करते हुये पाये जाने पर रू. 500 की तथा सीएनडी वेस्ट पर रू. 700 की चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई तथा नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे झोनल प्रभारियो द्वारा वार्डो मे जाने वाली कवरा गाडीयो को भी चेक किया जाकर रहवासियो को कचरा डालते समय गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे एकत्रित कर कचरा गाडी की बीन मे मास्क पहनकर कचरा डालने तथा सेनेट्री पेड एवं डायपर पेड गाडी के तीसरे बीन मे डालने हेतु समझाईश दी गई। आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये अपने-अपने घरो से मास्क पहनकर बाहर निकले एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोरोना संक्रमण एवं चालानी कार्यवाही से बचें। के बडे, छोटे व्यवसाईयो से अपील की है कि वे नागरिको के स्वास्थ्य के मद्देनजर अमानक पॉलिथीन का उपयोग नही करें।