निगम के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सफाई प्रशिक्षण कार्यशाला

देवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नई दिल्ली एवं एमपी कॉन लिमिटेड भोपाल के सायुंक्त तत्वाधान में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर  तक नि:शुल्क 5 दिवसीय आर.पी.एल. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विक्रम सभा भवन में चलाया गया जिसका  समापन हुआ जिसमें देवास नगर निगम के सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में हेल्थ ऑफिसर  आर. एस केलकर  स्वच्छ भारत मिशन से विश्वजीत सिंह एवम डिवाइन संस्था से विशाल जोशी एवं  ऐश्वर्य सिंह शक्तावत द्वारा विशेष सहयोग दिया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक दिन का स्वस्थ शिवर भी लगाया गया जिसमें डॉक्टर इकबाल द्वारा सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य संबंधी चेकअप किया गया एमपी कॉन की ओर से उदय प्रताप सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूर्ण करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।