निगम के अधीकृत आर्किटेक्टो की कम्पाउंडिंग से संबंधित बैठक आहूत

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे लोक निर्माण विभाग प्रमुख कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा द्वारा कम्पाउंडिंग (समझोता शुल्क) के संबंध मे बैठक आहूत की गई। जिसमे निगम के अधीकृत आर्किटेक्ट उपस्थित रहे। शासन द्वारा वर्तमान मे कम्पाउंडिंग हेतु नियमो मे संशोधन किया जाकर 10 प्रतिशत के स्थान पर 30 प्रतिशत तक कम्पाउंडिंग किये जाने हेतु आदेश जारी किये गये है। बैठक मे आर्किटेक्ट से कम्पाउंडिंग के संबंध मे चर्चा करते हुये बताया कि निगम से स्वीकृति  प्राप्त करने के उपरंात निर्माणकर्ताओ द्वारा अधिक निर्माण किया जाता है तो ऐसे दी गई स्वीकृति से 30 प्रतिशत अधिक निर्माण कम्पाउंडिंग किये जाने हेतु नागरिको को प्रोत्साहित किये जाने संबंधी कार्यवाही हेतु अधीकृत आर्किटेक्टो को निर्देश दिये गये। बैठक मे सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, उपयंत्री विजय जाधव, जितेन्द्र सिसोदिया, श्याम सुन्दर रघुवंशी, राजेश कौशल, सहायक गेड-2 रणजीतसिह पंजाबी, प्रभारी लिपीक भूपेन्द्रसिह परिहार आदि उपस्थित रहे।