निगम कार्यालय व जवाहर चौक पर आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

देवास/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व पर नगर निगम कार्यालय पर प्रात: 7.30 बजे आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात परम्परानुसार स्थानीय जवाहर चौक पर प्रात: 8 बजे आयुक्त द्वारा ध्वजारेहण किया गया इन अवसरो पर तिरंगे गुब्बारो को भी छोडा गया। इन अवसरो पर निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय,अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, टीकाकरण अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, संपत्तिकर अधिकारी प्रवीण पाठक, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहिद हन्फी, तौफीक खान, सौरभ त्रिपाठी, शाहीद अली, जितेन्द्र सिसोदिया, श्याम सुन्दर रघुवंशी, दिनेश चौहान, दिलीप मालवीय, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, पेंशन प्रभारी राघवेन्द्र सेन, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश सांगते, भूषण पवार, ?हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड, कर्मचारी संघ अध्यक्ष विकास शर्मा, अशोक देशमुख, रविन्द्र खोरे, रविन्द्रसिह ठाकुर, संजय सांगते, विशाल जोशी, ईशाक मिर्जा आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।