निगम कार्यालय मे सुशासन की शपथ दिलाई गई

देवास/ शासन निर्देशानुसार सुशासन दिवस मनाये जाने के तारतम्य मे नगर निगम कार्यालय मे शुक्रवार को सुशासन दिवस की शपथ निगम सहायक आयुक्त तुराब खान,कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय के द्वारा उपस्थित निगम अधिकारियो व कर्मचारियो को दिलाई गई। शपथ ” मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं प्रदेश मे सुशासन के उच्चतम मापदंडो को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहॅूगा, और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जलकल्याण केन्द्रीत तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिको के जीवन स्तर मे सुधार एवं लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूॅगां कि शपथ दिलाई गई। उल्लेखनिय है कि पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडो के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जनम दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। दिनांक 24 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण दिनांक 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सुशासन की शपथ निगम कार्यालय मे दिलाई गई। इस अवसर पर रंणजीतसिह पंजाबी, निर्मल कुशवाह, संतोष जाधव, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख, प्रभाकर दुबे, नरेश शर्मा, सुनील जोश, कुसमाकर भंवर, नारायण श्रीवास, मोईज अंसारी, हेमन्त शिन्दे, अशोक गिरजे आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।