निगम कर रहा है वृहद स्तर पर सेनेटाईजेशन कार्य

देवास/ कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन तोडने एवं संक्रमित क्षेत्रो को संक्रमण से मुक्त करने एवं संक्रमण से नागरिको के बचाव के लिये निगम द्वारा शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अनाज मण्डी, सब्जी मण्डी, मल्हार स्मृति ऑडोटोरिम, कलेक्टर कार्यालय, मीरा बावडी रोड, जोशीपुरा, लाला लाजपतराय मार्ग, शालिनी रोड, खारी बावडी रोड, तोडी रोड, मालीपुरा, मुक्तिधाम रोड, मुख्य मुक्तिधाम, आडा कांकड मुक्तिधाम, एबी रोड, उज्जैन रोड एवं संक्रमित क्षेत्रो मे निगम की टीम द्वारा बडे व छोटे फायर वाहन, ट्रेक्टर मशीनो, हाथ मशीनो से सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार सेनेटाईजेशन का कार्य  सभी क्षेत्रो मे व्यापक रूप से किया जावेगा। इसी के साथ संक्रमित क्षेत्रो मे वार्ड प्रभारी दलो द्वारा दवाई के साथ आयुष्मान काढा भी वितरीत किया जा रहा है साथ ही संक्रमित मरीजो के परिवार व आस-पास के रहवासियो को मल्टी विटामिन एवं काढा दिया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि प्रशासन को शहरवासियो का सहयोग मिल रहा है, सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण से शहर को मुक्त किये जाने हेतु दृढ संकल्पित होकर शहरवासियो व आम नागरिको के पूर्ण सहयोग से हम कोरोना मुक्त शहर की ओर अग्रसर है। कलेक्टर एवं आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे मिल रहे सहयोग से ओर अधिक सहयोग एवं नियमो का पालन कर प्रशासन को सहयोग देवें।