निगम कर्मचारियो को दिया जाएगा त्यौहार अग्रीम

देवास/ नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के साथ दैनिक वेतन भोगी एवं विनियमित कर्मचारियो को मिलेगा त्यौहार अग्रीम। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन एवं आयुक्त विशाल सिंह चौहान के संयुक्त रूप से हुई चर्चा के उपरांत महापौर गीता अग्रवाल द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगियों को भी ₹5000 की राशि त्यौहार अग्रिम के रूप से दिए जाने को कहा कर्मचारियो की मांग पर स्वास्थ्य विभाग के साथ निगम के अन्य सभी विभागो के कर्मचारियो को त्यौहार अग्रीम की राशि रूपये 5 हजार (पांच हजार) आयुक्त विशालसिह चौहान से चर्चा कर दिये जाने हेतु कहा। त्यौहार अग्रीम की राशि के लिये कर्मचारियो द्वारा आवेदन दिया जाना होगा। आवेदन स्वीकृत किये जाकर त्यौहार अग्रीम की राशि प्रदान की जावेगी।