निगम आयुक्त ने किया बस स्टेण्ड का औचक निरीक्षण

देवास। निगम अयुक्त विशालसिंह चौहान ने चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान  बस स्टेण्ड स्थित सिटी बस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। चल रहे कार्यो में और गति लाने के निर्देश संबंंधित अधिकारी को दिए साथ ही वार्डो की सफाई का जायजा लिया। आयुक्त द्वारा सफाई कार्यो में कचरा पेटियों को समय पर खाली करने के साथ नालियों से निकलने वाली गाद को तत्काल उठाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिए। सफाई कर्मचारियों से कहा कि सफाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा मास्क एवं ग्लब्स पहनकर ही कार्य करें।