निगम आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक ली गई

 

 निगम आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक ली गई
देवास/ नगर निगम संबंधी शिकायती पत्रो का तत्काल निराकरण करें तथा शहर विकास हेतु जारी निविदाओ की समय सीमा मे निविदा दाताओ से शेष प्रोसेस को अतिशीघ्र पुरा कर कार्यादेश जारी करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा बैठक मे संबंधित निगम अधिकारियो को दिये गये ताकि रूके हुये कार्य तथा मेंटेनेंस कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ हो सके। आयुक्त द्वारा इस संबंध मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय को निगम के सभी विभागो के अधिकारयिो के साथ माह मे दो बार बैठक आहूत करने के निर्देश दिये। जिसमे विभागीय समस्याओ का निराकरण होने के साथ ही किये जाने वाले कार्यो मे तेज गति आ सके।