निगम आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक

देवास/ नगर निगम के समस्त विभागो के कार्यो की समीक्षा निगम बैठक हॉल मे आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश विभाग प्रमुखो को दिये गये। आयुक्त द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे प्राप्त शिकायतो की समीक्षा कर उनके निराकरण के साथ 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतो का तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक से पार्किग शुल्क संबंधी चर्चा कर जानकारी ली। इसी प्रकार आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियो के लिये बैठक के दौरान स्वच्छता प्रभारी सौरभ त्रिपाठी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी, आरएस केलकर से चर्चा की, चर्चा के दौरान श्री केलकर को रात्रीकालीन सफाई वार्डो मे सभी स्थानो से साफ-सफाई तथा कचरे का संग्रहण हो, प्रोसेसिंग प्लांट पर कचरे का प्रसंस्करण किये जाने व नाला एवं नालियो की सफाई तथा डोर-टू-डोर कचरा वाहन समय पर प्रतिदिन वार्डो मे पहुॅचने जैसे सभी बिन्दुओ पर चर्चा कर स्वच्छता संबंधि कार्यो पर तेजी लाने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियो के खातो मे डाली जाने वाली राशि से संबंधित चर्चा कर हितग्राहियो के आवास निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करने के निर्देश भी संबंधितो का दिये गये।