निगम आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण

देवास/ शहर मे घर-घर कचरा संग्रहण के लिये जाने वाली कचरा गाडीयो का नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे गाडीयो मे गीला, सूखा कचरा तथा अपशिष्ठ पदार्थ को अलग-अलग बीनो मे डाले जा रहे हैं अथवा नही तथा गाडीयो की समय सारणी का भी इस दौरान निरीक्षण किया गया। सीएनडी वेस्ट की जानकारी लेने के साथ ही कचरा गाडीयो द्वारा कचरा संग्रहण करने के पश्चात उसे ट्रेंचिग मैदान पर कचरे का पृथक्कीकरण कर बन रही खाद की जानकारी भी निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर से ली गई तथा सफाई कार्यो मे ओर अधिक गति लाने के निर्देश भी मौके पर ही दिये गये। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान वार्डो के रहवासियो से स्वच्छता पर चर्चा कर स्वच्छता अभियान मे निगम का सहयोग करने हेतु कहा गाया।