निगम आयुक्त द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर शेष कार्यो को तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश

समाचार प्रकाशनार्थ
निगम आयुक्त द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर शेष कार्यो को तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश
देवास/ शहर मे अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीवरेज के चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया गया। जिसमे अमृत योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्यो मे मयूर पार्क के दोनो साईड की रोड की मिट्टी हटाकर दोनो ओर के शोल्डर को मूरम से लेबल करने के पूर्व मे दिये गये निर्देशो के पालन मे निगम प्रभारी सहायक यंत्री शाहीद अली द्वारा कार्य कर रही संस्था को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर पार्क के बंद पडे फव्वारे को चालु करवाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को मौके पर ही दिये गये, जिसके पालन मे फव्वारे को चालु करवाया गया। आयुक्त द्वारा गजरा गियर्स चौराहे से रेलवे स्टेशन एवं बीएनपी गेट तक के रिस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यो मे जो कमियां थी उसका रिस्टोरशन कार्य कर तत्काल पूर्ण करवाये जाने के निर्देश निगम प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को दिये गये। आयुक्त द्वारा आवास नगर एबी रोड से देवीकुलम कालोनी तक के रोड का निरीक्षण किया। जिसमे प्रभारी सहायक यंत्री श्री वर्मा को कंसलटेंस से चर्चा कर डीपीआर तैयार करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सीवरेज की लाईन से घरो-घर कनेक्शन जोडे जाने का कार्य लंबित था, उक्त कार्य के कनेक्शन जोडे जाने का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। इसी प्रकार उज्जैन रोड पानी की टंकी के सामने तथा ब्रिज के साईड मे रिस्टोरेशन का कार्य तत्काल पूर्ण करवाया गया।