निगम अधिकारियो, कर्मचारियो को तंबाकू सेवन निषेध की शपथ दिलाई

देवास/ विश्व तंबाकू निषेध दिवस, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं,ं छात्र.छात्राओं, जनसामान्य में तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए तंबाकू बीड़ी सिगरेट के दुष्परिणाम से अवगत कराना ताकि युवा एवं जन सामान्य को कैंसर, टीवी, जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके एवं तंबाकू और धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु जनजागृति का वातावरण बनाया जा कर तंबाकू उत्पादकों के सेवन से बचने की शपथ नगर निगम कार्यालय मे प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान द्वारा निगम अधिकारियो, कर्मचारियो को दिलाई गई। शपथ मे वर्तमान कोरोना महामारी के अति तीव्र संक्रमण को दृष्टिगत रखते आप कभी भी तंबाकू जैसे विषैले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। इस अवसर पर समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, रविन्द्र खोरे, तेजराव मानवटकर, कृष्णा बनाईत, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख, कुणाल दुबे, आदि सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।