नागरिकों को जागरूक करनेे हेतु निकाली कचरा संग्रहण वाहन रैली स्वच्छता पखवाडे की हुई शुरूआत

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिए निगम द्वारा कचरा संग्रहण वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली को महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस एवं आयुक्त विशालसिंह चौहान केे साथ हरी झंडी दिखाई गई। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो एवं कालोनियों से निकाली गई। जिसका समापन निगम के वाहन डीपो पर किया गया। महापौर ने बताया कि वाहन रैली का मुख्य उद्देश्य हमारे शहर में स्वच्छता के प्रति जनजागरण चलाना तथा घर घर सेे गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डस्बीनों में एकत्रित कर वाहन के गीले एवं सूखे डस्टबीनों में डालने हेतुु नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने बताया कि निकाली गई वाहन रैली शहर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक अभियान सफाई का चलाया जा रहा है जिसमें सफाई व्यवस्था के अंतर्गत सभी बातों पर फोकस किया जा रहा है। रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता अभियानों से जोडऩा है, हमारे पास जो संसाधन है हम उनसे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्य करवा रहे हैं। दिन एवं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता को लेकर गत दिनों से निगम द्वारा शहर के प्रमुख नालों की सफाई का कार्य भी चल रहा है। महापौर ने अपील की है कि शहर में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है इसमें देवास को स्वच्छता में नम्बर वन लाने के लिए नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। नागरिक अपने घरो का कचरा गीले सूखे अलग अलग डस्बीनो में अनिवार्य रूप से रखकर तथा पालिथिन का उपयोग नहीं करें, कचरा वाहन के गीले एवं सूखे बिनों में ही अलग अलग डाले। नागरिकों से कचरा संग्रहण शुल्क जमा करने की अपील की। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, वाहन इंचार्ज राजेश कौशल, अरूण तोमर एवं सभी स्वच्छता निरीक्षक राजेश सांगते, अनिल खरे, ओमप्रकाश फतरोड़, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।