नवीन लायसेंस बनाये जाने के साथ संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि शिविर के माध्यम से हो रही जमा

देवास/ नगर निगम द्वारा 5 दिसम्बर से 5 जनवरी 2023 तक सभी वार्ड क्षेत्रो मे शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिसमे संपत्तिकर, जलकर,लायसेंस फीस वसुली, निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि जमा कराई जा रही है। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 26 मे स्थित शिवाजी उद्यान,वार्ड 34 भवानी सागर हनुमान मंदिर के पास संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि करदाताओ से जमा कराने हेतु शिविर आयोजित किये गये तथा वार्ड 4 मक्सी रोड कृषि उपज मंडी गेट नम्बर 1 निर्मित ब्रिज के नीचे लायसेंस हेतु शिविर आयोजित किये गये। आयोजित शिविर मे करदाताओ द्वारा अपने भवन, भूमि का संपत्तिकर, जलकर व अन्य करो को जमा कराया गया। इसी अन्तर्गत बिना लायसेंस अपना व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयो द्वारा शिविरो मे आकर अपने प्रतिष्ठानो का लायसेंस भी बनवाये जा रहे है। संपत्तिकर, जलकर के करदाताओ हेतु वार्ड 26 शिवाजी गार्डन वार्ड 34 राधाकृष्ण मंदिर के पास एवं व्यवसायको की सुविधाओ हेतु 6 दिसम्बर  वार्ड 4 मक्सी रोड स्थित ब्रिज के नीचे नवीन लायसेंस बनाने हेतु पुन:शिविर आयोजित है।