नवीन कचरा संग्रहण गाडीयो को किया वार्डाे मे रवाना, विधायक ने दिखाई हरी झण्डी सडक डामरीकरण निर्माण का विधायक ने किया भूमिपूजन

देवास/ शहर मे घर-घर व व्यवसाईक क्षेत्रो मे कचरा संग्रहण करने के कार्याे को ओर अधिक गति देने हेतु 90 लाख की लागत से नेशनल एयर क्लिन प्लान अन्तर्गत 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहन क्रय किये गये। जिन्हे वार्डाे मे स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी के साथ हरी झण्डी दिखाकर वार्डाे मे कचरा संग्रहण हेतु रवाना किया। विधायक ने बताया कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए चल रहे स्वच्छता अभियान मे ओर गति देने के लिए एनकेप के माध्यम से निगम द्वारा 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहन क्रय किये। जिससे सांयकाल एवं रात्रीकालीन कचरा संग्रहण व्यवस्था मे ओर अधिक सुधार आयेगा। इसके पश्चात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा वार्ड क्रमांक 25 तिलक नगर स्थित वन मंडल कार्यालय से सिविल लाईन को जोडने वाली सडक का कायाकल्प योजनार्न्तगत 8 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य शुभारंभ महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद व नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, के साथ उपस्थित मंडलअध्यक्ष सचिन जोशी, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, योजना एवं सूचना समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, यातायात एवं परिवहन समिती अध्यक्ष मुस्तुफा अंसार एहमद हाथी वाले, पार्षद राजा अकोदिया, आलोक साहू, राहूल दायमा, विकास जाट, राजेन्द्र ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, मुकेश मोदी, भाजपा नेता राहूल कौशल, विपुल अग्रवाल, नयन कानूनगो, आनंद दुबे, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया आदि सहित कई लोगो के साथ शुभारंभ किया गया।