नवरात्रि में आयोजित दशहरा कृषिकला औद्योगिक प्रदर्शनी की तैयारी को लेकर महापौर, सभापति ने की समीक्षा बैठक

देवास/ 86 वी दशहरा कृषि कला औद्योगिक प्रदर्शनीका शुभारंभ 26 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जिसकी तैयारियो को लेकर निगम मेला समिती की बैठक महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, देवीप्रा पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल,सभापति रवि जैन के साथ एमआईसी मेंबर एवं पार्षद प्रतिनिधियों की उपस्थिती मे मेला समिती नोडल अधिकारी पुनित शुक्ला, मेला अधिकारी तुराब खान, उपमेला अधिकारी सौरभ त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियो के साथ आहूत की गई। आयोजित प्रदर्शनी मे इस वर्ष भव्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जावेगा। जिसमे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं अखिल भारतीय मुशायरा के साथ-साथ अन्य संास्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन दशहरा कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी मे मंच पर किया जावेगा। होने वाले कार्यक्रमों की एवं कार्यक्रम में  प्रस्तुति देने वालेकलाकारो की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की महापौर ने आय-व्यय पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान कार्यक्रम के आयोजित प्रदर्शनी अंतर्गत गीत संगीत, खेलकूद प्रतियोगिताओं पर भी चर्चा की। महापौर ने कहा कि आयोजित प्रदर्शनी  मे दुकान लगाने हेतु शहर व बाहर से आने वाले व्यवसाईयो को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान अवश्य रखें। जिसमे साफ-सफाई, प्रकाश व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो। सभापति ने कहा कि प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे की जाने वाली समस्त व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसका विशेष ध्यान रखें। सभापति रवि जैन ने बताया कि दो-तीन सालों बाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है देवास शहर वासियों के लिए एवं बाहर से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं भक्तों के लिए यह आयोजन पुन: परिषद द्वारा शुरू किया गया है निश्चित ही इसमें अच्छे आयोजन होंगे।