नवनिर्वाचित  महापौर एवं पार्षदों को कलेक्टर ने दिलाई शपथ   विधायक ने कहा नव नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद शहर हित के विकास कार्यो को ओर आगे बढ़ायेगे

देवास। स्थानिय आई.टीआई ग्राउंड पर नव नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल एवं 45 नव नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के द्वारा पहले नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पार्षदगणों को भी शपथ दिलाई गई।  इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि इसके पूर्व परिषद काल से देवास शहर मे जो विकास कार्य हुए है ओर चल रहे है उन विकास कार्यो को देखते हुए  जनता द्वारा नव निर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल को अपार आशीर्वाद दिया है। शहर मे चल रहे विकास कार्यो को और आगे बढाते हुए संपूर्ण शहर मे नये विकास कार्यो की जो नीव रखी गई है उस नीव से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के मार्गदर्शन मे देवास शहर को विकास कार्यो की ओर नई उंचाईयो पर ले जायेंगे। विधायक ने कहा कि कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा भी शहर विकास हित को आगे बढाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्र्यक्रम मे पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि देवास की जनता ने मुझे  विगत 5 वर्षो मे देवास शहर मे विकास कार्यो के लिऐ अवसर दिया। परिषदकाल मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे शहर हित मे कई विकास कार्य किये। और आगे भी शहर हित मे विकास कार्यो नई परिषद करेगी इसी आशा के साथ नवनिर्वाचित  महापौर एवं सभी पार्षदों को शुभकामनाऐं दी। जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया एवं विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे दलगत राजनिती से उठकर संपूर्ण शहर मे विकास कार्य किये जावेंगे। निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने भी अपने उद्बोधन दिये । इस अवसर पर  नवनिर्वाचित महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि निगम मे महापौर हेल्प लाईन की शुरूआत करेंगे जिसमे शहरवासी निगम संबंधि अपनी समस्याओ को दर्ज करा सकेंगे उन समस्याओ का समाधान समयावधी मे किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बंसल, गोपाल आचार्य, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, भाजपा नेता नंदकिशोर पाटीदार, शरद पाचुनकर, बहादुर मुकाती, रायसिह सेंधव, ओम जोशी, सचिन जोशी, चिन्टु रघुवंशी, अजय पंडित, रामचरण पटेल, भरत चौधरी सहित अन्य सभी भाजपा पदाधिकारी आदि सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।