नगर सीमा मे संचाालित अस्पतालो मे फायर उपकरण स्थापित हेतु समीक्षा

देवास/ निगम सीमा अन्तर्गत संचाालित समस्त नर्सिंगहोम, अस्पतालो के प्रबंधको, संचालको के साथ एन.बी.सी. भाग-4 अनुसार फायर उपकरण स्थापित करने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव द्वारा बैठक निगम कार्यालय मे आहूत की गई। अपर आयुक्त ने बैठक मे उपस्थित नर्सिंगहोम, अस्पताल संचालको से कहा कि वे अपने-अपने अस्पतालो मे जिसमे बेड वाले अस्पताल है वे अपने संस्थानो मे अनिवार्य रूप से फायर उपकरण स्थापित करें तथा छोटे अस्पताल पानी की समुचित व्यवस्था करें। इसके लिये नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के ऑन लाईन पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत कर नियमानुसार फायर एन.ओ.सी. लिये जाने हेतु कार्यवाही प्रेषित करें। नर्सिंगहोम, अस्पताल संचालको ने उक्त व्यवस्था किये जाने का समय मांगा, जिस पर अपर आयुक्त द्वारा व्यवस्था किये जाने हेतु 10 दिवस का समय निर्धारित किया गया। समयावधी पश्चात नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।