नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित प्रथम जिला ओलंपिक खेल का उदघाटन आज

देेवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा प्रायोजित देवास जिला ओलंपिक संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल महोत्सव के अंतर्गत प्रथम जिला ओलंपिक खेल का उदघाटन समारोह आज 24 दिसंबर 2021 को प्रात: 11बजे श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क, ओद्योगिक क्षेत्र ए बी रोड़ पर संपन्न होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास, रविकुमार गुप्ता डायरेक्टर खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल, श्रीमंत विक्रमसिंह पवार अध्यक्ष देवास जिला कबड्डी संघ, राजीव खंडेलवाल जिलाध्यक्ष भाजपा देवास, चंद्रमौली शुक्ला, कलेक्टर देवास, सुभाष शर्मा पूर्व महापौर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह होंगे। देवास जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनवर खान ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर को होने खेल इस प्रकार होंगे टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रग्बी, पेंचक सिलाट, जम्परोप, ट्रेडिशनल लाठी। उक्त खेल आयोजन में देवास जिले के लगभग 3000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।