नगर पालिक निगम देवास  द्वारा नागरिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में आयोजित कर रहे स्वच्छता रैंकिंग संस्थाओं के स्वच्छता मापदंडों का निरीक्षण करने के पश्चात जारी की जायेगी रैंकिंग

देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दिशानिर्देश में स्वच्छ भारत अभियान की टूलकिट में नागरिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर में स्थित। होटल /रेस्टोरेंट, बाजार समिति, शासकीय कार्यालय, विद्यालय,  अस्पताल /नर्सिग होम कुल छ: केटेगरी में स्वच्छता रैंकिंग में अपनी प्रबंल भागीदारी कर रहे हैं। जिसमें प्रथम चरण में नगर पालिक निगम  टीम एवं अधिकृत सहयोगी संस्था टीम मेंबर के माध्यम से स्थित संस्थानों में विजिट करके सूचना एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है तत्पश्चात स्वच्छता प्रकोष्ठ के अधिकृत अधिकारीयों के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार भौतिक सत्यापन कर परिणाम घोषित किया जायेगें एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी संस्थानों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा ।