नगर निगम द्वारा शहर मे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण

देवास/ शहर मे वायु प्रदुषण गुणवत्ता सुधार तथा हरित क्षेत्र मे वृद्धि हेतु म.प्र. प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा वित्त पोषित तथा पर्यावरण एवं वन विभाग के संयुक्त निर्देशन मे नगर निगम द्वारा सिटी फॉरेस्ट का निर्माण कार्य मधुमिलन चौराहा भंडारी हास्पिटल के सामने की खुली भूमि एवं बावडिया थाने के सामने स्थित खुली भूमि पर किया जावेगा। जिसका निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री दिलीप मालवीय, पलक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।