नगर निगम द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाया

देवास। नगर निगम द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से जवाहर चौक तक स्वच्छता रन (दौड़)यात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से खुले में शौच या यूरिन करना सामाजिक पहलु एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हानिकारक होकर अभिशाप है। यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उक्त यात्रा में स्कूली बच्चे, आम नागरिक एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।