नगर निगम द्वारा नशा मुक्त देवास अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता

देवास। 19 नवंबर 2022 को नगर निगम द्वारा नशा मुक्त देवास अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद , निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान  ऋषिकेश सामाजिक कल्याण समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों द्वारा विक्रम सभा भवन में  नुक्कड़ नाटक अभिनय के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। जन अभियान परिषद से नीलम सोनी,पार्षद रितु सवनेर द्वारा आयोजन मेंं शहर वासियों से नशा मुक्ति को लेकर अपने विचार व्यक्त किए । नशा मुक्त विषय को लेकर, जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यो द्वारा नशा मुक्ति देवास पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की एवं शहरवासियों से नशा मुक्त शहर की अपील की। समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन एवं अरूण तोमर द्वारा जानकारी देते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया गया।