नगर निगम कार्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण महापौर, सभापति, नेता सत्तापक्ष एमआयसी सदस्यों व पार्षदों ने किया आम नागरिकों के लिए शीघ्र ही आरंभ होगी महापौर हेल्प लाइन : महापौर

देवास। महापौर, सभापति के साथ नेता सत्तापक्ष, एमआयसी सदस्य, पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें निगम के सभी विभागों में जाकर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ विभागों में किस प्रकार कार्य कर उनका क्रियान्वयन होता है। इसके साथ ही अन्य विभाग जिसमें एनयूएलएम, पेंशन, लोक निर्माण, बिल्डिंग परमिशन, जलप्रदाय, राजस्व, नामांतरण, लायसेंस शाखा में जाकर विभागीय जानकारी लेकर पूरे निगम कार्यालय का अवलोकन किया।
नगर पालिका निगम में नवीन परिषद के साथ महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, एमआयसी सदस्यों के साथ पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों का परिचय सहायक आयुक्त तुराब ने करवाते हुए विभागों की जानकारी दी। महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने कहा कि राजस्व विभाग में एकल खिडक़ी के माध्यम से आम नागरिकों के कार्य सुगमता से होगा इसके लिए जल्द ही एकल खिडक़ी प्रणाली से राजस्व विभाग के कार्यो को शीघ्र ही कराए जाने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए। सभापति रवि जैन ने राजस्व अधिकारी से ऐसे वार्ड जहां से करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उस पर राजस्व की आय बढ़ाने के लिए विशेष फोकस देने के लिए कहा। महापौर ने संपदा शाखा में विभाग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों को देखा और किस प्रकार कार्य किए जा रहे हैं उसकी जानकारी ली। संपदा शाखा विभाग प्रभारी अशोक देशमुख द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी दी। महापौर द्वारा आवास योजना के लाभांवित हितग्राहियों के साथ जिन हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि से हितग्राहियों द्वारा भवन निर्माण किए गए हैं व भवन निर्माण होना है उसकी जानकारी भी ली। बिल्डिंग परमिशन विभाग में विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रभारी सहायक यंत्री मुशाहिद हन्फी द्वारा दी गई साथ ही जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन विभाग द्वारा ई-गर्वनस से होने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए महापौर व सभापति ने कार्य की सराहना की। महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने कहा कि शहर के आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम में महापौर हेल्प लाइन भी शीघ्र ही आरंभ की जाएगी। जिसमें टोल फ्री नंबर रहेगा जिससे निगम सीमा क्षेत्र के नागरिकों द्वारा निगम संबंधी कार्य सफाई, विद्युत, जल वितरण जैसे आदि कार्यों में आ रही समस्याओं का निराकरण हेल्प लाइन के माध्यम से समयावधि में किया जा सकेगा। महापौर द्वारा द्वितीय मंजिल पर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए निगम भवन की सफाई करने वाली एजेंसी का एक दिवसीय वेतन काटने के लिए मौके पर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, सचिव लोकेन्द्र सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त तनुजा मालवीय, सहायक आयुक्त तुराब खान, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय के साथ आदि उपस्थित रहे।