नगरी निकाय चुनाव की घोषणा आदर्श आचार संहिता लागू

देवास। नगरी निकाय चुनाव की घोषणा होते ही आज दोपहर पश्चात आदर्श आचार संहिता निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई जिसके अंतर्गत संपत्ति विरूपण के तहत शहरी क्षेत्र देवास नगरी शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर बैनर पोस्टर फ्लेक्स आदि जो लगे हैं उन को हटाए जाने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन निगम प्रशासन की टीम द्वारा एसडीएम प्रदीप सोनी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार नगर निगम अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया के साथ पूरी टीम के द्वारा बैनर पोस्टर फ्लेक्स आदि हटाए जाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।