नगरीय निकाय चुनाव घोषित हुए आदर्श आचार संहिता लागू वाहन चेकिंग अभियान के तहत सयाजी द्वार पर की चालानी कार्यवाही

देवास। जैसे ही नगरी निकाय चुनाव की घोषणा हुई आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण के तहत पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा आचार संहिता के पालन में फ्लेक्स बैनर हटाने के साथ ही वाहनों की भी सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। सयाजी द्वार चौराहे पर एवं अन्य स्थानों चौराहों पर वाहनों की चेकिंग में नंबर प्लेट स्लोगन आदि हटवाए जाने के साथ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। जिन गाडिय़ों में नंबर प्लेट नहीं है उन गाडिय़ों के चालान बनाए जा रहे है। इसी बीच एसडीएम प्रदीप सोनी, थाना प्रभारी महेंद्र परमार, तहसीलदार पूनम तोमर, जिला आरटीओ जया वसावा, सुप्रिया चौधरी ट्रैफिक टीआई आदि की उपस्थिति में कार्यवाही पुलिस प्रशासन के माध्यम से की जा रही है।