नगरीय निकाय चुनाव को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओ पर आयुक्त ने की समीक्षा

देवास/ नगरीय निकाय के आगामी दिवसो मे होने वाले चुनाव को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निर्वाचन संबंधि निगम से की जाने वाली व्यवस्थाओ पर चर्चा हेतु निगम बैठक हाल मे बैठक आहूत की। जिसमे निगम से की जाने वाली व्यवस्थाओ मे कन्ट्रोल रूम का गठन किये जाने के साथ ही उसमे की जाने वाली व्यवस्थाओ पर तथा कम्युनिकेशन प्लॉन वेलफेयर दल कार्यो के साथ स्ट्रांगरूम के गठन पर की जाने वाली समुचित व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा की। जिसमे निगम से की जाने वाली मूलभूत सुविधाओ मे सफाई एवं पानी व बिजली तथा मतदान दलो की पोलिंग बूथो पर ठहरने की व्यवस्थाओ के साथ सामग्री प्रदाय करना एवं जमा करने मे निगम द्वारा किये जाने वाले कार्य हेतु प्रथक—प्रथक चर्चा कर दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी विभागीय अधिकारियो को अपने सौपे गये दायित्वो पर फोकस करते हुए अपना कार्य करने हेतु कहा। बैठक मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय,अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा द्वारा सौपे गये कार्यो की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। आयुक्त ने आहूत बैठक मे आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन करने के भी निर्देश दिये।