देवास में मल्हार स्मृति मंदिर में देखा प्रधानमंत्री के संबोधन का लाईव प्रसारण देवास में अब तक पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत 3 हजार 110 ऋण स्वीकृत

देवास 09 सितम्बर 2020 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश के एक लाख से अधिक लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने देखा और सुना।
देवास शहर में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में 2 हजार 147 स्ट्रीट वेंडरों को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 हजार रूपये का ऋण बैंकों के माध्यम से मिल चुका है। देवास शहर में स्ट्रीट वेंडरों के अभी तक कुल 5 हजार 728 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 3 हजार 110 बैंक से ऋण स्वीकृत किय गये है। जिसमें आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोदन के बाद शहर के 110 स्ट्रीट वेंडरों को नगर निगम कमिश्नर श्री विशाल सिंह चौहान और बैंक अधिकारियों ने अपने हाथों से बैंक ऋण स्वीकृत पत्र सौपे। इस दौरान अपर आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रिया वर्मा सहित अन्य अधिकारीए कर्मचारी तथा हिताग्राही उपस्थित थे।