देवास ने बनाया फिर एक और रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रेकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

देवास। स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव आयोजन के अंतर्गत देवास के श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क पर आयोजित समारोह में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की ओर से मनीष विश्रोय ने देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार को यह सर्टिफिकेट प्लाग रन के लिए दिया। देवास में 17.8 किलोमिटर की प्लाग रन की गयी जो देश की सबसे लम्बी प्लाग रन थी। इसमें 2.5 टन प्लास्टिक एकत्र किया गया। इस प्लाग रन में 100 से ज्यादा स्कूलों और 25 स्वयं सहायता समूहों ने हिस्सा लिया। देवास के अशासकीय शिक्षण संस्थान संचालक संघ अध्यक्ष राजेश खत्री से मुख्यमंत्री ने सीधे प्रसारण के माध्यम से संवाद किया। इस रिकार्ड में जिन संस्थाओं ने योगदान दिया उनका सम्मान स्पोट्र्स पार्क पर आयोजित समारोह में किया गया । मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल, के विशेष आतिथ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बीएनपी, जयहिन्द गु्रप, मित्राय गु्रप, राबिनहुड आर्मी, एन.एस.एस. केपी कॉलेज, स्काउट गाइड, शीलनाथ धुनी संस्थान, कान्हा स्व सहायता समूह को सम्मानित किया गया। मंच पर अशासकीय शिक्षण संस्था के सचिव दिनेश मिश्रा, सुरेन्द्र राठौर भी मुख्यमंत्री संवाद के दौरान उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जिला पंचायत सीईआ्र प्रकाश सिंह, एडीएम महेंद्र कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी,निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय,जगदीश वर्मा एवं इंदु भारती ने किया। कार्यक्रम की जानकारी उपायुक्त तनुजा मालवीय ने दी। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।