देवास का आत्म निर्भर व स्वच्छ, आदर्श वार्ड क्रामंक 2 रहवासी संघ देवीकुलम

देवास/ वार्ड क्रमांक 2 देवी कुलम (रहवासी संघ) ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं स्वच्छता मैं सहयोग देने हेतु रहवासियों का सम्मान दिनांक 9 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 2 देवी कुलम ( रहवासी संघ ) के साथट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें आत्मनिर्भर वार्ड रहवासी संघ के रहवासियों को होम कम्पोस्टिंग 4 बिन सेग्रिगेशनसूखे कचरे का पुनरुपयोग  कम्यूनिटी कम्पोस्टिंग वर्षा जल संचयन नशा मुक्त देवास आदि के विषय पर विस्तार से  निगम टीम लीडर अरूण तोमर व टीम द्वारा बताया व समझाया गया ,देवी कुलम रहवासी संघ के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सचिव एवं रहवासी संघ कोर सदस्य मेंबरों को द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए की आगामी सर्वेक्षण 2023 में आत्म निर्भर रहवासी संघ के रहवासी सभी प्रकार से शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को का पालन करते हुए स्वच्छता मे देवास शहर को नंबर 1 बनाने मैं सहयोग करते रहेंगे , कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता मैं सहयोग करने वाले रहवासियों का पुष्पमाला से स्वागत कर  सम्मानित किया गया