दृढ़ संकल्पित हुए विधायक प्रतिनिधि, सभापति ने किया पौधा रोपण हम सबने मिलकर लिया संकल्प एक पौधा प्रतिदिन लगाएंगेे

देवास। जीवन में शुद्ध हवा, सुंदर वातावरण मिले इस सकल्प को लेकर प्रतिदिन पौधा रोपण विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं सभपति रवि जैन के द्वारा अमोना वार्ड में किया पौधा रोपण। उल्लेखनीय है कि गत दिनों महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल व आयुक्त विशालसिंह चौहान एवं निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन शहर में एक पौधा हम भी लगाए अभियान का निर्णय लेकर प्रतिदिन शहर में पौधा रोपण किया जा रहा है। वार्ड अमोना में पौधा रोपण को लेकर तथा वार्ड पार्षद महेश फुलेरी के जन्मदिन के अवसर पर गुरूवार को बड़े पैमाने पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन एवं निगम लो.नि.प्रभारी गणेश पटेल, जनप्रतिनिधिगणों मेंं भरत चौधरी, सौदानसिंह दरबार, शोभा नायक, महेश शर्मा, संतोष पटेल, रमेशसिंह सहित अनेकों गणमान्य तथा अमोना स्कूल प्रभारी गिरिश सिलवरकर एवं संकुल स्टाफ के साथ बड़े पैमानेे पर पौधा रोपण किया। पौधा रोपण में विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने सभी शहरवासियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारे वार्ड पार्षद महेश फुलेरी के जन्मदिन पर हम सभी ने मिलकर पौधा रोपण किया। हम सब दृढ़ संकल्पित हैं, आप भी अपने एक खास दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाएं। सभापति श्री जैन ने कहा कि हम संकल्पित है, हम प्रतिदिन एक पौधा सभी के साथ मिलकर लगा रहे हैं, आप भी एक पौधा अपने जीवन की यादगार के लिए अवश्य लगाएं। पौधा रोपण पश्चात अतिथियों को स्कूल प्रभारी द्वारा स्कूल का निरीक्षण भी कराया गया। स्कूल निरीक्षण के पश्चात उपस्थित नागरिकों की समस्याओं पर चर्चा की। निगम लो.नि.वि. प्रभारी गणेश पटेल व सौदानसिंह दरबार के स्कूूल जाने वाले छात्र छात्राओं को सुविधा के लिये सुझाव एवं मांग को विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने संज्ञान में लिया और सभापति श्री जैन के साथ तत्काल श्री अग्रवाल के द्वारा ग्राम वार्ड संजय नगर तक प्रतिदिन सुबह सिटी बस चलाये जाने हेतुु सिटी बस विभाग इंचार्ज सूर्यप्रकाश तिवारी को निर्देश दिये। जिससे देवास शहर में पढऩे जाने वाले छात्र छात्राएं सिटी बस के माध्यम से अपने ग्राम वार्ड से शहर के स्कूलों में जा सकेंगे। जिससे उनको वाहन की होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। श्री अग्रवाल ने गणेश पटेल, महेश फुलेरी, स्कूल स्टाफ एवं वार्डवासियों की मांग पर शीघ्र ही मिडिल स्कूल को हाई स्कूल 10 वीं तक किये जाने की मांग पर श्री अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी से मौके पर ही दूरभाष से चर्चा कर हाईस्कूल का प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा । तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा कि महापौर, सभापति एवं जनप्रतिनिधियों की टीम के साथ शीघ्र ही देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर आने वाले शिक्षण सत्र के पहले शासन से स्वीकृति अतिशीघ्र करवाकर स्कूल को हाईस्कूल किये जाने हेतु आश्वासन दिया। श्री अग्रवाल ने स्कूल परिसर में वर्षाकाल में कीचड़ की समस्या पर भी चर्चा कर स्कूल प्रांगण में पेवर्स ब्लाक लगाये जाने का भी आश्वासन दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने संपूर्ण शहर के 45 वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किये जाने का निर्णय लिया जाकर 45 ही वार्डो में जनहित के प्रथम प्राथमिकता वाले कार्यो का शुभारंभ भी नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही देवास शहर को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने हेतु शहर में बड़े विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि हाल ही में हमारा देवास शहर हरा भरा होने पर शुद्ध वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में पूरे देश में प्रथम आया है। इसलिए हर नागरिक एक पौधा अवश्य लगाएं।