दीपावली पर्व के पूर्व अतिरिक्त सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक

देवास/ आगामी महत्वपूर्ण त्यौहार दीपावली को देखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव के द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वास्थ्य निरीक्षको एवं वाहन शाखा के प्रभारी के साथ अपर आयुक्त कक्ष मे बैठक आहूत की गई। दीपावली के पर्व पर विशेषकर व्यवसाईक क्षेत्रो व वार्डो मे पर्व पर पटाखो एवं अन्य चिजो से होने वाले कचरे को तत्काल हटाये जाने तथा शहर मे सफाई व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षको के द्वारा अपने सुझाव दिये गये। जिसमे व्यवसाईक क्षेत्रो व अन्य वार्डो से सडक व घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन गाडी मे ही डलवाना सुनिश्चित है। व्यवसाईक क्षेत्रो से निकलने वाले कचरे को रात्रीकालीन कचरा वाहन गाडी मे डलवाये जाने की व्यवस्था को और सुदृढ बनाने के दिशा निर्देश अपर आयुक्त ने दिये। शहर मे साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये जेसीबी मशीन एवं कचरा वाहन के साथ ट्रेक्टर ट्राली भी वाहन विभाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी जावेगी। जिससे दीपावली पूर्व से प्रतिदिन वार्डो मे प्रात: 7 बजे से रात्री 10 बजे तक निरंतर सफाई कार्य किया जावेगा। बैठक मे वाहन प्रभारी सुर्यप्रकाश तिवारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश सांगते, अनिल खरे, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड आदि उपस्थित रहे।