दिल से दिल के लिये एक पौधा अवश्य रोपण करें- आयुक्त

 

दिल से दिल के लिये एक पौधा अवश्य रोपण करें- आयुक्त
देवास/ जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन की पहल हराभरा देवास हो हमारा के तहत शहर मे पौधारोपण का कार्य शहरवासियो के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमे निगम प्रशासन के माध्यम से शहर के हरित प्रेमी नागरिको द्वारा ऑन, ऑफ लाईन आवेदन कर पौधो को बुलवाया जा रहा है। जिसमे निगम की टीम द्वारा बारी बारी से आवेदनकर्ता नागरिको को उनके घरो तक पौधा वितरण के साथ पौधा रोपण के लिये सहयोग दिया जा रहा है। हरित प्रेमी नागरिक, रहवासियो द्वारा पूरे उत्साह से अपने-अपने क्षेत्रो, गार्डनो, घरो के आस-पास पौधे रोपे जा रहे है। इसी कडी मे निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा, एक पौधा हम भी लगायें अभियान के तहत शहर के गार्डनो एवं पानी वितरण की बडी टंकियो तथा निगम के प्लॉट एवं चल रहे बडे प्रोजेक्टो मे उनकी खुली जगहो पर पौधा रोपण के लिये विगत दिनो समीक्षा बैठक मे संबंधित इंजिनियरो को निर्देशित किया गया था, आयुक्त के निर्देश के पालन मे पौधारोपण कार्य वार्ड क्रमांक 32 नूतन नगर डॉ. अम्बेडकर गार्डन मे निगम इंजिनियर चंदन सोनी द्वारा रहवासियो की भागीदारी से पौधा रोपण का कार्य किया गया। आयुक्त ने शहर के पर्यावरण प्रेमी नागरिको से अपील की है कि वे अपने घरो के आस-पास व अपने क्षेत्रो मे पौधो का अधिक से अधिक रोपण कर शहर को हराभरा बनाने मे अपना योगदान अवश्य दें। आयुक्त ने नागरिको से कहा कि वे अपने परिवार के दिवंगत सदस्यो की स्मृति एवं जन्म दिन तथा सालगीरह जैसे अवसरो की याद मे अपने परिवार सहित अपने घरो के पास एक पौधा अवश्य लगावें, साथ ही आयुक्त ने नागरिको से कहा कि एक से दुसरे को दिये जाने वाले उपहारो मे पौधा सबसे बडा उपहार है।