दशहरा प्रदर्शनी में आने वाले आम नागरिको को वाहन पार्किंग व्यवस्था नि:शुल्क रखी गई

देवास / 86 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ नवरात्री पर्व के प्रथम दिवस 26 सितम्बर को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा स्थानिय कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर किया गया। आयोजित प्रदर्शनी में आम नागरिको के स्वस्थ्य मनोरंजन हेतु विभिन्न सांस्कृतिक अयोजन के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगितायें होगी। आने वाले आम नागरिको के वाहनो के निर्धारित स्थानो पर रखने हेतु महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से आम नागरिको के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नि:शुल्क रखी जाने का निर्णय लिया गया। आयुक्त ने बताया कि प्रदर्शनी मे आने वाले आम नागरिको के वाहनों को रखने हेतु किसी भी प्रकार का वाहन पार्किंग शुल्क नही रखा गया है। प्रदर्शनी में वाहनों की पूर्णत: नि:शुल्क पार्किंग व्यवस्था रहेगी।