त्रुटीपूर्ण खातो मे सुधार करवाये व दी जा रही छूट के साथ कर जमा करें
देवासध् 31 अगस्त 2021 तक निगम संबंधी करो पर शासन निर्देशानुसार विगत दिनो लगा लॉक डाउन के कारण संपत्तिकरए जलकरए के करदाताओ द्वारा अपने बकाया करो का भुगतान नही किया गया हैए ऐसे बकाया करदाताओ के लिये नगर निगम द्वारा बकाया करो पर लगने वाले सरचार्ज ;अधिभारद्ध मे छूट प्रदान की जा रही है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि ऐसे करदाता जिनके संपत्तिकर के त्रुटीपूर्ण खाते व जिनके भूमिए भवन के एक स्क्वेयर फीट के त्रुटीपूर्ण खाते है वे करदाता निगम कार्यालय मे दस्तावेज प्रस्तुत कर तत्काल उन खातो को सुधार कार्य करवाकर दी जा रही छूट के साथ अपने विलम्बित करो का भुगतान कर सकते है। निगम द्वारा कर संबंधी समस्याओ के तत्काल निराकरण लिये व्यवस्था की गई है। आयुक्त ने बकाया करदाताओ से अपील की है कि वे अपने बकाया करो का भुगतान कर लगने वाले सरचार्ज मे दी जा रही छूट का लाभ लेवें।