डेंगु एवं मलेरिया की बिमारियो की रोकथाम के लिए आयुक्त ने ली बैठक

देवास। शहर मे डेंगु एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बैठक आहूत की। बैठक में आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के माध्यम से अधिनस्थ स्वच्छता निरीक्षको के द्वारा प्रत्येक वार्ड में जल जमाव वाले स्थानो का सर्वे कर सूची 3 दिवस मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करते हुये निगम कर्मचारियो के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में एटीलार्वा का छिडकाव के साथ प्रति दो दिवस में फागिंग भी किया जाने हेतु निर्देशित किया। जिला मलेरिया विभाग को डेंगु एवं मलेरिया बिमारी से ग्रसितो का 3 दिवस मे सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा। इसी के साथ स्वच्छता निरीक्षको के साथ अधिकृत कर्मचारी मनीष को प्रति दिवस दो झोनो में कर्मचारियो के माध्यम से एटिलार्वा का छिडकाव स्वच्छता निरीक्षको के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करते हुए कार्यों की दिनांक वार     जानकारी वार्ड पार्षदो से सत्यापन कराकर प्रस्तुत करेंगे। वार्डो मे डेंगु एवं मलेरिया की बिमारी से बचाव के लिए क्रमवार दवाई उपलब्ध कराई जाने हेतु निगम स्वास्थ्य स्टोर प्रभारी सुनील पंडया को निर्देशित किया। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी के साथ निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को दिये गये निर्देशो का कढाई से पालन किये जाने हेतु आयुक्त द्वारा प्रति दिवस की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरकर्ता को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जाने हेतु कहा गया।