ठंड से बचाव के लिये निगम द्वारा अलाव जलाने का कार्य निरंतर जारी

देवास/ शीत ऋतु (शीत लहर) ठंड से बचाव के लिये निगम द्वारा प्रमुख स्थानो मे महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड, विकास प्राधिकरण परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर व अन्य स्थानो पर नागरिको को अलाव जलाकर शीत ऋतु से राहत देने का कार्य नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरंतर रूप से किया जा रहा है। इस हेतु निगम की टीम द्वारा प्रमुख स्थलो पर प्रतिदिन रात्री मे अलावा जलाकर नागरिको को शीत ऋतु से राहत दिलवाने का कार्य किया जा रहा है।